बिग-बॉस में सौंदर्या के साथ एमसी स्टैन और श्रीजिता बने घर के नए कैप्टन, विकास को किया कैप्टेंसी से बर्खास्त 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिग-बॉस में सौंदर्या के साथ एमसी स्टैन और श्रीजिता बने घर के नए कैप्टन, विकास को किया कैप्टेंसी से बर्खास्त 

MUMBAI. बिग बॉस-16 का लेटेस्ट एपिसोड़ काफी एंटरटेनिंग भरा रहा। इस एपिसोड़ में सौंदर्या, स्टेन और श्रीजिता घर के नए कैप्टन बन गए हैं। दूसरी तरह घर में सभी सदस्य सोते हुए नजर आए। इसपर बिग बॉस बार-बार कूकड़ू कू बजाते रहते हैं। सुंबुल थाली बजाकर सभी घरवालों को उठाने की कोशिश करती हैं। लेकिन घरवालें किसी की भी नहीं सुनते है। इस बात पर बिग बॉस घरवालों से खूब नाराज हो जाते है। 




View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)





बिग बॉस ने विकास-सौंदर्या को घर का नया कप्तान किया नियुक्त 



बिग बॉस में  कप्तानी का टास्क बेहद मजेदार होने वाला है। इस टास्क में कई लोगों के चेहरे से पर्दा भी उठने वाला है। नए कैप्टन के चुनाव में विकास मानकतला और सौंदर्या शर्मा का बड़ा हाथ होने वाला है। पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी घर के तीन कैप्टन होंगे। बिग बॉस ने विकास और सौंदर्या शर्मा को घर का नया कैप्टन चुना। घर में इस हफ्ते भी तीन कैप्टन रहेंगे। इसलिए बिग बॉस तीसरा कैप्टन बनने का मौका भी दिया। उन्होंने इसके लिए एक टास्क करवाया। इस एक टास्क के दौरान जो सदस्य आखिर तक बचेगा वह घर का तीसरा कैप्टन होगा। वहीं टास्क के बॉस विकास और सौंदर्या हैं। वहीं बाकी घरवाले इस ऑफिस के एम्पलॉय होंगे।




View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)



ये खबर भी पढ़िए...






विकास को किया कैप्टेंसी से बर्खास्त 



अब ऑफिस के बॉस को एंप्लॉय फोन कर बताते हैं कि उन्हें कैप्टन क्यों बनाया जाए। सबके कारण सुनने के बाद ये पूरी तरह बॉस पर डिपेंड करेगा कि उन्हें उस कंटेस्टेंट को फायर करना है या फिर अपने साथ कैप्टन बनाना है। गेम के पहले राउंड में विकास और सौंदर्या आपसी सहमति से पहले सुंबुल और अंकित को कैप्टेंसी की दावेदारी से हटाते हैं। दूसरे राउंड में एस्टी स्टेन को फायर करने के लिए दोनों बॉस की आपसी सहमति नहीं हो पाती है। इस वजह से बिग बॉस घरवालों को मौका देते है कि वह विकास और सौंदर्या में से किसी एक को बर्खास्त कर दें। घरवाले विकास को बर्खास्त करते है। इसके बाद बॉस सौंदर्या दूसरे राउंड में प्रियंका और टीना को कैप्टेंसी की रेस से हटा देते हैं। तीसरे राउंड में शालीन और अर्चना इस रेस से बाहर हो जाते हैं। चौथे राउंड में निमृत और शिव फायर होते है। जबकि लास्ट राउंड में साजिद बाहर हो जाते है। ये टास्क खत्म होने तक सौंदर्या, स्टेन और श्रीजिता घर के नए कैप्टन बन जाते हैं। 




— ColorsTV (@ColorsTV) December 19, 2022




 


बिग बॉस 16 बिग-बॉस न्यूज सौंदर्या-एमसी स्टैन-श्रीजिता बने घर के नए कैप्टन बिग बॉस में आया नया ट्विस्ट Bigg-Boss News bigg boss 16 Soundarya-MC Stan-Sreejita new captains of BB New twist in Bigg Boss